विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) कार्यालय के बाल विकास परियोजना विभाग में नयी सीडीपीओ अलका रानी (CDPO Alka Rani) ने पदभार ग्रहण किया। मौके पर नयी सीडीपीओ ने कहा कि लाभुकों को शत प्रतिशत लाभ पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता है।
गोमिया कार्यालय बाल विकास परियोजना में नई सीडीपीओ ने किया पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व गोमियां सीओ ओम प्रकाश मंडल बीते दो साल से सीडीपीओ के प्रभार पर थे। सीओ मंडल ने नयी सीडीपीओ अलका रानी को 3 फरवरी को पदभार सौंपा और बधाई दी। अलका रानी इससे पहले सरैयाहाट में पदस्थापित थी।
सीडीपीओ अलका रानी ने बताया कि उनकी प्राथमिकता होगी कि लाभुकों तक शत प्रतिशत लाभ पहुंचे और धरातल पर काम हो। इसके लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगी। मौके पर एक्सिस बैंक के ब्रांच मैनेजर अमित तिवारी सहित कार्यालय के महिला कर्मचारियों ने शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें बधाई दी।
766 total views, 4 views today