एस. पी. सक्सेना/बोकारो। धनबाद के सांसद पशुपति नाथ ने 28 अगस्त को बोकारो कोर्ट में महिला अधिवक्ताओं के सुविधा लिए भवन निर्माण का शिलान्यास किया।इस अवसर पर बोकारो विधायक बिरंची नारायण सहित दर्जनों महिला, पुरुष अधिवक्ता व् अन्य उपस्थित थे।
शिलान्यास के अवसर पर सांसद सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज निर्माण, राजनीति, पत्रकारिता, न्यायविद से लेकर सेवाओं में जहां भी देखा जाए महिलाओं ने अपने मेहनत के बल पर अपना मुकाम ही नहीं हासिल किया है, बल्कि नए नए कीर्तिमान भी स्थापित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अभी हाल में चंद्रयान थ्री के प्रक्षेपण में महिला वैज्ञानिको ने अपने काम के बल पर अपने आप को स्थापित ही नहीं किया, बल्कि देश के गौरव को भी बढ़ाने का काम किया है।
सांसद सिंह ने कहा कि अधिवक्ता न्याय को स्थापित कराने वाला प्रथम सीढ़ी होते हैं। बोकारो के महिला अधिवक्ताओं की परेशानी को देखते हुए यह भवन निर्माण उन्होंने अपने सांसद मद से ₹ 14 लाख 93 हजार 400 की लागत से बनवाने का निर्णय लिया है।
इस अवसर पर विधायक बिरंची नारायण ने समाज में महिला अधिवक्ताओं के उनके सकारात्मक भूमिका के लिए आभार जताया। मौके पर मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव, भईया आर एन ओझा, कमलेश राय, विद्या सागर सिंह, अनिल सिंह, राजीव कंठ, नीरज कुमार, रवि शंकर, अमरदीप झा, योगेंद्र कुमार, चंदन कुमार, अरविंद सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। इस आशय की जानकारी सांसद प्रतिनिधि सह मीडिया प्रभारी विद्या सागर सिंह ने दी।
120 total views, 1 views today