सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। भाजपा अनुसूचित जनजाति प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह संयोजक जगन्नाथपुर विधानसभा व् किरीबुरू पूर्वी पंचायत के मुखिया मंगल सिंह गिलुवा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दी है।
गिलुवा ने 21 जून को एक भेंट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बालिका शिशु की देखभाल, जन धन, आधार और मोबाइल, विकास के प्रति नवीन दृष्टिकोण, सांसद आदर्श ग्राम आदि कई योजनाओं को क्रियान्वित किया गया है।
गिलुवा ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के सकारात्मक प्रयास से भारतीय उद्यमियों के हौसले हुए बुलंद है। भारत के विकास को मज़बूती मिली है। भारतीय अर्थव्यवस्था की तेज हुई रफ्तार के साथ खुशहाल भारत के लिए मजबूत किसान की कल्पना संभव हो सका है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत पूरी तरीके से विकास के पथ पर अग्रसर है। हर दृष्टिकोण से देश को गति देने की पीएम मोदी द्वारा सकारात्मक सोंच के तहत विकास के कार्य जारी हैं। उन्होंने देश को तेज रफ्तार से आगे ले जाने वाले पीएम मोदी को अपना आदर्श मानते हुए तहे दिल से बधाई दी है।
236 total views, 1 views today