ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। आतंकवाद से जमीनी लड़ाई लड़ने के कारण अपनी जान गंवाने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी (Prime minister late Rajeev gandhi) के नाम वाली राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदल दिये जाने की केन्द्र सरकार (Central government)के निर्णय की आलोचना करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य कार्य समिति के सदस्य एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद संबंधी अपने घोषित संकल्प पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।
महमूद ने कहा कि ऐसे भी प्रधानमंत्री का सिर्फ भाषाओं एवं घोषणाओं के द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई होते दिखलाती है। सतह पर कोई सकारात्मक परिणाम पिछले 7 साल के शासन में अभी तक सामने नहीं आया है।
उन्होंने कहा कि शहर का नाम, सड़क का नाम, योजनाओं का नाम बदल-बदल कर केंद्र की मोदी सरकार अपनी दुर्भावना की पुष्टि करते आ रही है एवं मूल मुद्दों से ध्यान हटाने की असफल कोशिश कर रही है। महमूद ने कहा कि इस सरकार से स्वस्थ राजनीतिक फैसलो की अपेक्षा नहीं की जा सकती है।
191 total views, 1 views today