एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की (Congress MLA Bandhu Tirki) और विधायक राजेश कच्छप ने 10 जून को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की संदेहास्पद मौत मामले पर न्यायिक जांच का सरकार के निर्णय पर आभार व्यक्त किया। साथ ही रूपा तिर्की के आश्रित में से किसी एक को सरकारी नौकरी, सम्मानजनक राशि एवं परिवार के जीविकोपार्जन के लिए एक पेट्रोल पंप देने की मांग की।
इस अवसर पर विधायकों ने सीएम से करम टोली धूमकुड़िया निर्माण को लेकर चर्चा किया। विधायकों ने करम टोली धूमकुड़िया को आदिवासियों के सांस्कृतिक परंपरा को संजोते हुए बौद्धिक विकास केंद्र के रूप में विकसित करने का सुझाव दिया। साथ ही धूमकुड़िया भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री (CM) के उपस्थित रहने हेतू आग्रह किया।
विधायक तिर्की ने मुख्यमंत्री को गुमला जिला स्थित आदिवासियों के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल सिरा सीता नाले को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय पर आभार व्यक्त करते हुए इसका जल्द ही शिलान्यास हेतु समय देने का आग्रह किया एवं एनपीए खाते वाले किसानों के ऋण माफी पर आ रही अड़चनों पर जल्द समाधान निकालने का आग्रह किया, ताकि वैसे किसान को भी किसान ऋण माफी योजना का लाभ मिल सके।
328 total views, 1 views today