विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड (Gomian block) के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में बीते दिनों जंगली हाथियों के कहर से क्षतिग्रस्त मकानों का विधायक ने जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित ग्रामीणों को विभागीय स्तर पर मुआवजा दिलाने की बात कही।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में बड़की सिधावारा पंचायत के अति सुदूरवर्ती क्षेत्र रोला और भितिया गांव में बीते एक सप्ताह पूर्व जंगली हाथियों ने कई घरो को क्षतिग्रस्त कर दिया था। गोमियां विधायक डॉ. लंबोदर महतो (Gomian MLA Dr Lambodar Mahto) ने पीड़ित परिवारों से 6 जनवरी को मिलकर जायजा लिया।
इस अवसर पर गोमियां विधायक एवं वन विभाग के रेंजर सुरेश राम ने भुक्तभोगी परिवारों को आश्वस्त किया कि जल्द ही भुक्तभोगीयों के ध्वस्त मकानों व फसलों का वन विभाग की ओर से क्षतिपूर्ति मुआवजा एवं पुर्ण रुप से ध्वस्त मकान के परिवारों को जिला उपायुक्त से बात कर अंबेडकर आवास के तहत लाभ दिलाने की अनुसंशा किया जाएगा।
इसके उपरांत चतरोचट्टी पंचायत के मंगरो गांव में लाखो रुपए की लागत से बनने वाली कब्रिस्तान के चारों ओर चहारदीवारी निर्माण का शिलान्यास विधायक महतो ने विधिवत रुप से नारियल फोडकर की।
मौके पर वन विभाग के रेंजर सुरेश राम, वन रक्षी विकास कुमार, निवर्तमान मुखिया पूरन महतो, कौलेश्वर रविदास, नारायण महतो, दिनेश महतो, जटलु महतो, जालेश्वर महतो, हेमलाल महतो, डालंचद महतो, सुंदर रविदास, चतरोचट्टी थाना प्रभारी नीरज कुमार सदल-बल मौजूद थे।
350 total views, 1 views today