रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने 21 मई को कसमार प्रखंड के हद में खैराचातर के हरी मंदिर में पहुंचकर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। विधायक यहां आयोजित तीन दिवसीय रंग हरि कीर्तन में शामिल हुए।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि भगवान को खुश करने से क्षेत्र में सुख समृद्धि कायम रहता है। इसके लिए रंग हरि कीर्तन बहुत जरूरी है। कीर्तन में दूर दराज से आए राम कीर्तन मंडली द्वारा लगातार 72 घंटे गीत के माध्यम से श्रद्धालुओं को भगवान कृष्ण के बारे में उनके विभिन्न रूप रूप के बारे में बताया।
मौके पर समाजसेवी निशाकर डे, महादेव डे, विमल राय, प्रकाश डे, गौतम डे, सुनील कपारदार, सुन्दर लाल, विभूति डे, कौशलेंद्र सिंह, कार्तिक राय आदि उपस्थित थे।
148 total views, 1 views today