एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बेरमो मॉल अच्छा केंद्र साबित होगा।
बोकारो जिला के हद में फुसरो के शास्त्री नगर ऐश्वर्या ब्यूटी पार्लर के समीप शॉपिंग मॉल खुलने से ग्राहकों को एक ही स्थान पर सामान खरीदने में सहूलियत होगी। उक्त बातें समाजसेवी महारुद्र नारायण सिंह और सुषमा सिंह ने 6 अक्टूबर को कही।
समाजसेवी सिंह ने कहा कि बेरमो शॉपिंग मॉल में फुसरो के दर्जनों युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। ग्राहकों के लिए हजारों प्रोडक्ट यहां उपलब्ध है। फुसरो में यह अपनी तरह का पहला शॉपिंग मॉल है।
यहां मेंस वेयर वूमेन, किड्स, किचन, फूट वेयर और खाने की सामग्री से जुड़ें तमाम चीज उपलब्ध है। सिंह ने कहा कि 7 अक्टूबर को बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह के द्वारा उक्त शॉपिंग मॉल का उद्धघाटन किया जाएगा।
248 total views, 1 views today