प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने 3 अगस्त को झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय पासवान से रांची स्थित आवास बोर्ड कार्यालय में भेंट की।
आवास बोर्ड अध्यक्ष से भेंट में विधायक डॉ महतो कहा कि गोमियां स्थित गवर्नमेंट कॉलोनी में आवास बोर्ड द्वारा एक हजार से अधिक आवास का निर्माण लगभग छह दशक पूर्व किया गया था। इन आवासों को पूर्व में स्थानीय एक निजी कंपनी के कर्मचारियों को उपलब्ध कराया गया था।
अब उक्त निजी कंपनी द्वारा उक्त आवासो को छोड़ दिया गया है। जिस कारण लगभग सभी आवास देखरेख के अभाव में जर्जर हालत में हैं। इन आवासों में कुछ कई छोटे मोटे व्यवसायी एवं दिहाड़ी मजदूर रह रहे हैं।
वहीं आवास बोर्ड द्वारा इन आवासों में रहने वाले रहिवासियों को आवास अपने नाम पर आवंटित कराकर रहने का आदेश निर्गत किया गया है। इन आवासों में ऐसे लोग भी रह रहे हैं जो विभाग द्वारा निर्धारित आवंटन राशि देने में असमर्थ हैं। इसके बाद भी कुछ रहिवासी आवास आवंटन करा कर रह रहे हैं।
विधायक ने कहा कि इनमे अधिकतर रहिवासी रोजाना किसी प्रकार अपना रोटी रोजी चला कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। लगभग एक वर्ष पूर्व गवर्नमेंट कॉलोनी में रहने वाले लगभग 60 आवासों को विभाग द्वारा खाली करा दिया गया है। उन आवासों में रहनेवाले रहिवासी वर्तमान में आसपास किसी प्रकार भाड़े के मकान व टूटे फूटे घरों में रहने को विवश हैं।
इसी प्रकार कई रहिवासियों को आवास खाली करने का नोटिस भी दिया गया है। जिससे इन आवासों में रहने वाले काफी परेशान हाल हैं। विधायक ने आवास बोर्ड अध्यक्ष से कहा कि चूंकि आवास काफी जर्जर हालत में है। इसकी मरम्मती भी नहीं कराई जा रही है। इसलिए उन आवासों को कम से कम रेंट निर्धारित कर जरूरतमंदो को आवास आबंटित किया जाय। जिससे रहिवासियों को सुविधा मिल सके। अध्यक्ष ने विधायक को इस बारे में आवश्यक कारवाई का आश्वासन दिया है।
174 total views, 1 views today