प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के तेनुघाट पंचायत मे विभिन्न योजनाओं के तहत गोमिया विधायक द्वारा दो योजना का शिलान्यास किया गया।
सबसे पहले विधायक को तेनुघाट से सटे घरवाटांड निवासी चन्द्रिका यादव, संजय यादव, घनश्याम यादव, विधायक प्रतिनिधि राजेश यादव, संतोष श्रीवास्तव द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों को योजना के बारे मे विधायक ने बताया कि उन्नीस लाख एकतालिस हजार आठ सौ चौदह रूपये के लागत से तेनुघाट बांध प्रमंडल के तहत दो अदद गार्ड रूम का निर्माण करना और सहायक निवंधक सहयोग समितियों के सहकारिता भवन का निर्माण तिहतर लाख रूपये से निर्माण तय सीमा मे संवेदक के द्वारा किया जाना हैं।
उन्होंने बताया कि तेनुघाट छाता चौक से तेनुघाट जेल व नवोदय विद्यालय तक का डीपीआर बनकर तैयार हो चूका है। जल्द ही इसका कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। मौके पर राजेश विश्वकर्मा, जिला परिषद सदस्य माला देवी, तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव, पंचायत समिति सदस्य अजित कुमार पांडेय, संतोष श्रीवास्तव, नितेश कुमार, सतीश कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
236 total views, 2 views today