प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर प्रखंड के हद में बेको पश्चिमी पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य भवन केंद्र का विधिवत शिलान्यास बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने 10 अगस्त को नारियल फोड़कर तथा शीला पट्ट का अनावरण कर किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की जाएगी।
बता दे कि 45 लाख रुपये की लागत से इस स्वास्थ्य केंद्र (Health Center) का निर्माण किया जायेगा। इस अवसर पर विधायक विनोद कुमार सिंह कहा कि इसके निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कोई समझौता नही की जायेगी।
विधायक ने संवेदक को निर्देश देते हुए कहा की काम अच्छा कीजिये, रहिवासी अब जागरूक हो गये हैं। उन्होने कहा कि अब क्षेत्र के रहिवासियों को स्वास्थ संबंधी जानकारी, बच्चों का टीकाकरण के लिए बाहर जाना नही पड़ेगा।
शिलान्यास के मौके पर प्रखंड प्रमुख आशा राज, उप प्रमुख हरेन्द्र सिंह, मुखिया मुनैज खातुन, पंचायत समिति सदस्या निखत प्रवीण, उप मुखिया सुरज कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य गजेन्द्र महतो, कमोद यादव, रंजीत यादव, मुकेश भगत, अनवर अंसारी, इस्तियाक अंसारी, समशुदीन अंसारी सहित काफी संख्या में रहिवासी मौजुद थे।
360 total views, 1 views today