प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में साड़म स्थित झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के 33/11 केवीए विद्युत शक्ति उपकेंद्र का उद्घघाटन बीते 1 जुलाई की शाम गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो (Gomiyan MLA Dr Lambodar Mahto) ने किया। इस दौरान साड़म पश्चिमी की मुखिया शोभा देवी,पंसस विष्णु सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे।
उपकेंद्र का उद्घघाटन के मौके पर विधायक डॉ महतो ने कहा कि यह विद्युत शक्ति उपकेंद्र (Electric Power Substation) काफी पहले से ही बनकर तैयार है। चार-पांच बार इसके उद्घघाटन होने की तिथि निर्धारित होने के बावजूद तिथि राजनीति की भेंट चढ़ जाता रहा। उन्होंने कहा कि जनहित को देखते हुए पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं रहिवासियों के महाजुटान के बीच आज हमलोगों ने इस विद्युत शक्ति उपकेंद्र का उद्घघाटन किया है।
विधायक ने कहा कि साड़म में आज रथ पूजा के शुभ दिन पर विद्युत शक्ति उपकेंद्र का उद्घघाटन हो गया है। अब इस क्षेत्र के रहिवासियों को बिजली निर्बाध रूप से मिलेगी। मौके विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, पूर्व प्रखंड प्रमुख गुलाबचंद हांसदा, मिथुन चंद्रवंशी, सुरेंद्र प्रसाद यादव, मोहन नायक, संजय यादव सहित दर्जनों गणमान्य रहिवासी मौजूद थे।
212 total views, 1 views today