प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बीते दो माह पूर्व बगोदर थाना के हद में बेको पश्चिमी पंचायत के कुम्हार टोला के प्रवासी मजदूर ईश्वर पंडित की दिल का दौरा पड़ने से गुजरात में मौत हो गई थी। घटना के बाद परिजनों में दु:ख का पहाड़ टूट पड़ा था।
इधर बगोदर विधायक विनोद सिंह को घटना की सूचना मिलने पर विधायक ने घर पहुंचकर सहायता देने की बात कही थी। उक्त परिवार में एक ही कमाऊ व्यक्ति था।
इसे विधायक ने संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख की सहायता राशि का चेक मृतक के परिजनों को 6 अगस्त को सौंपा। इस दौरान बगोदर पूर्वी जोन के पूर्व जिला परिषद सदस्य गजेंद्र महतो, नवीन कुमार, भीम ठाकुर, जुगल महतो सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
169 total views, 1 views today