एस.पी.सक्सेना/बोकारो। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चास बोकारो (Chas Bokaro) में बिजली समस्याओं को लेकर बोकारो विधायक बिरंची नारायण द्वारा 7 जून को डीसी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। विधायक द्वारा दिये जा रहे धरना को बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय वैद्य ने भी अपना समर्थन दिया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।
धरना में बैठे बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि राज्य के पूर्व रघुवर सरकार के कार्यकाल में बोकारो में तीन विद्युत सब स्टेशन बनकर तैयार हुए, मगर वर्तमान सरकार के उदासीनता के चलते अबतक शुरू नही हो सका है। उन्होंने बताया कि इस प्रचंड गर्मी में 24 घंटे में मात्र 3-4 घंटे ही लोगों को बिजली मिल पा रही है। बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पूर्व डीएम रघुवर दास के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के समय बोकारो में 4 विद्युत उप केंद्र और दो पावर गेट का निर्माण कराया गया था। इनमें से मात्र बारी को-ऑपरेटिव उपकेंद्र शुरू हो पाया, जबकि शेष तीन विद्युत उपकेंद्र फुदनीडीह नारायणपुर और पिण्डराजोरा तथा 2 पावर ग्रिड जैनामोड़ एवं बरमसिया(चंदनक्यारी) बनकर तैयार है। इन्हें शुरू नहीं कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे इस पूरे विषय को कई बार विधानसभा तथा राज्य सरकार और जिला प्रशासन के समक्ष रखा, परंतु इसका अब तक ठोस समाधान नहीं हो पाया।
उन्होंने कहा कि तीनों उपकेंद्र व् दो पावर ग्रिड चालू होने से पूरे बोकारो जिले की बिजली की समस्या विगत कई वर्षों से जनता झेल रही है वह लगभग समाप्त हो जाएगी। राज्य के मुख्यमंत्री को कई बार इस बिंदु पर सदन में पूछा गया, मगर ऊर्जा मंत्री के द्वारा बार-बार समय देकर ताला जा रहा है। बोकारो विधायक ने कहा कि तीनो सब स्टेशन शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्रों में रहने वाले रहिवासियों को 18 से 20 घण्टे बिजली मिलने लगेगी। विधायक ने कहा कि बिजली समस्या का निष्पादन जल्द सरकार नही करती है तो आने वाले मानसून सत्र में वे अनशन तक करेंगे।
विधायक द्वारा एक दिवसीय धरना के समर्थन में बोकारो चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय वैद्य सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों, संस्थाओं द्वारा नैतिक समर्थन दिया गया। साथ हीं विभिन्न सोशल मीडिया में लोगों ने प्ले कार्ड व लाइव आकर समर्थन दिया।
धरना का समर्थन देने वालो में दिलीप श्रीवास्तव, जिला महामंत्री संजय त्यागी, अशोक कुमार पप्पू, इन्द्र कुमार झा, माथुर मंडल, महेन्द्र राय, विनय आनंद, विश्वनाथ दत्ता, महामंत्री अर्जुन सिंह, पूर्व बीस सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक, ऋतुरानी सिंह, अश्वनी पांडेय, पूर्व डिप्टी मेयर अविनाश कुमार, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बिनोद महतो, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश राय, मंडल अध्यक्ष पन्नालाल कान्दू, टिंकू तापड़िया, अनिल सिंह, सनातन सिंह, विनय किशोर, वैद्यनाथ प्रसाद, हरीश सिंह, पीयूष आचार्या, मनोज सिंह, अविनाश झा, विक्की राय, श्यामलोचन सिंह, सुनील सिंह, कुलदीप महथा, जितेंद्र गोस्वामी, राज सिंह, झंतु डे, अमित कुमार, मनजीत सिंह, गोलू उपाध्याय, धनंजय चौबे, जंग बहादुर चौरसिया, प्रेम प्रकाश विद्यार्थी, राधा देवी, जग्गू साह, बिंदेश्वरी वर्मा, पंकज कुमार, रामाधार यादव, सत्येंद्र कुमार, राजीव मालाकार, अशोक महतो, बंटी ठाकुर, फारुक अंसारी, हरीश चन्द्र सिंह, सूजीत चक्रवर्ती, मोहन गोराई, गौतम शर्मा, प्रकाश नायक, निमाई माहथा, संजू मेहता, सपन दत्ता, दीपक शर्मा, विश्वजीत खवाश, राजेश महतो, दिलीप केवट, शिवु राय, जितेन्द्र खवाश आदि ने दिया।
248 total views, 1 views today