विधायक ने की सारंडा के शिक्षित बेरोजगारों को सेल में नौकरी देने की मांग

प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। अगले वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व् चाईबासा विधायक मधु कोड़ा ने अपना राजनीतिक दौरा व गतिविधियों को तेज कर दिया है।

इसी क्रम में विधायक कोड़ा सारंडा के छोटानागरा स्थित उच्च विद्यालय मैदान प्रांगण में विभिन्न गांवों के ग्रामीणों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विशेष बैठक की। बैठक में उन्होंने ग्रामीण रहिवासियों की समस्याएं सुनी।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये विधायक कोड़ा ने कहा कि सारंडा के 26 गांवों के रहिवासी आज भी आधारभूत संरचना, मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। इन गांवों के रहिवासियों को आज भी शुद्ध पेयजल, इंदिरा आवास, चिकित्सा, सड़क, बिजली, उच्च शिक्षा, पुल-पुलिया, एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध नहीं हैं।

जबकि सारंडा क्षेत्र में सेल की किरीबुरू, मेघाहातुबुरु, गुवा, मनोहरपुर (चिड़ियां) जैसी बड़ी खदानें है। चारों खदानों से निकलने वाले लाल पानी से सारंडा के तमाम नदी-नाले दूषित हो गए है। ग्रामीणों के खेत भी बंजर हो गए है। जिस कारण ग्रामीणों को साफ पानी भी पीने को नसीब नहीं हो पा रहा है। वे खेती भी नहीं कर पा रहे हैं।

विधायक ने कहा कि डीएमएफटी फंड से बाईहातु में जलमीनार लगाया गया है, लेकिन उसका पानी सभी गांवों में नहीं पहुंच रहा है। सेल प्रबंधन ने सारंडा के ग्रामीणों की जमीन, प्राकृतिक जलश्रोत आदि बर्बाद कर व प्रदूषण फैलाकर उन्हें बेरोजगारी व बीमारी के आगोश में झोंक दिया है।

उन्होंने कहा कि यहां के डिप्लोमा, आइटीआई, स्नातक आदि पास बेरोजगारों को खदान में नौकरी तक नहीं दी जा रही है। नौकरी सिर्फ बाहरी लोगों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीते 25 जून को सेल की बहाली हेतु सारंडा के करीब 23 बेरोजगारों ने जमशेदपुर आदि स्थानों पर जाकर साक्षात्कार दिया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सेल प्रबंधन ठेका व सप्लाई मजदूर का काम भी सारंडा के बाहरी लोगों को दे रही है। अब ऐसा नहीं होने दिया जायेगा। अगर ऐसा हुआ तो सारंडा में एक भी खदान खोलने व चलने नहीं देंगे।

कोड़ा ने बताया कि सारंडा क्षेत्र में सरकार का एक भी एम्बुलेंस नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। सांसद गीता कोड़ा के सौजन्य से छोटानागरा के गांवों की समिति को एक एम्बुलेंस दिया जायेगा। सरकार सारंडा के रहिवासियों के लिये सड़क, पुल-पुलिया, बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा आदि सभी व्यवस्था दुरुस्त करे। सारंडा से गुजरने वाली तमाम नदियों के किनारे लिफ्ट एरिगेशन की सुविधा उपलब्ध कराकर ग्रामीणों को कृषि के क्षेत्र में अग्रसित कराये।

विधायक ने कहा कि छोटानागरा आवासीय विद्यालय व अस्पताल की स्थिति दयनीय है। दोनों सफेद हाथी साबित हो रहा है। सरकार दोनों की स्थिति को सुधारे। उक्त बैठक में सारंडा पीढ़ के मानकी लागुडा़ देवगम, मुंडा बिनोद बारीक, मुंडा कानुराम देवगम, मानसिंह चाम्पिया आदि दर्जनों रहिवासी मौजूद थे।

 149 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *