प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार थाना (Petarvar police station) के हद में झुंझको, चलकरी दक्षिणी के मड़ईटोला के लापता युवक लोकनाथ सिंह का 19 अगस्त तक तीसरे दिन भी नहीं मिला कुछ सुराग।
तेनु-बोकारो नहर का पानी बंद कर दो दिन तक नहर के विभिन्न स्थलों पर पूरी तरह खोजकर निराश होने के बाद परिवार के लोग रिश्तेदारों के यहां भी पता लगाया, पर पता नही चला।
इधर गांव में तरह तरह के अफवाहों का बाजार गर्म हैं। प्रेत और चुड़ैल द्वारा पकड़कर रखने की खूब चर्चा है। जानकारी के अनुसार नहर के उक्त स्नानघाट के निकट लापता युवक का कपड़ा, साबुन, टूथब्रश, चपल आदि पड़े रहने से आश्चर्यचकित होकर लोगों का ऐसी चर्चा करना भी लाजिमी है। दूसरी ओर पुलिस प्रशासन के लिए यह मामला सिरदर्द बन गया है।
258 total views, 1 views today