एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बेरमो पुलिस ने लापता बाइक (Missing Bike) को आखिरकार खोज निकाला। इससे प्रार्थी का मन खुशी से खिल उठा और उसने पुलिस का आभार जताया।
दरअसल बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो थाना में चलकरी निवासी प्रार्थी संजय गिरी ने लिखित आवेदन दिया था। जिसमें कहा गया था कि उसकी बाइक क्रमांक JH09AE/1197 करगली स्थित बीकेबी काँटा के समीप से गुम हो गई। थाना प्रभारी शैलेश चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार बाइक खोज रही थी।
खोजबीन के दौरान करगली वाशरी 8 नंबर काँटा के पास लावारिस हालात में उक्त बाइक मिली। पुलिस ने बाइक बरामद कर वाहन मालिक को तलब कर तस्दीक की। मोटरसाइकिल सुपुर्दनामा पर वाहन स्वामी को सौंपा। बाइक मिलने पर प्रार्थी ने थाना स्टाफ के प्रति आभार जताया।
269 total views, 1 views today