प्रशासनिक सुस्ती से पेटरवार थाना क्षेत्र में चरम पर अवैध कोयला कारोबार
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देश पर जहां एक ओर खनन विभाग कार्रवाई कर आयेदिन अवैध कोयला, बालू चिप्स बरामद कर रही है वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक उदासीनता के कारण रात के अंधेरे में कोयले का अवैध कारोबार बदस्तूर जारी है।
जानकारी के अनुसार 9 मई को जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार बोकारो जिला के विभिन्न स्थानों पर खनन विभाग द्वारा अवैध खनन, भंडारण, प्रेषण से संबंधित सघन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें महुआटांड़ थाना क्षेत्र के धवैया एवं सिमराबेड़ा क्षेत्रों में अवैध खनिज भंडारण से संबंधित निरीक्षण किया गया। परंतु उक्त क्षेत्र पर किसी प्रकार का खनिज का भंडारण नहीं पाया गया।
वहीं, पेटरवार थाना क्षेत्र के लुकईया ग्राम के समीप मुख्य पथ पर अवैध रूप से स्टोन चिप्स खनिज कर प्रेषण करते एक हाईवा को पकड़ा गया। टीम ने ट्रक को विधिवत जप्त कर पेटरवार थाना के सुपुर्द कर दिया और थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। उक्त अभियान में खान निरीक्षक सीताराम टुडू एवं पुलिस बल आदि शामिल थे।
दूसरी ओर मिली जानकारी के अनुसार 9 मई की रात्रि पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको से कोयला लदा दो हाइवा तथा तीन ट्रेक्टर को दांतू की ओर ले जाते देखा गया। बताया जाता है कि इसकी जानकारी संवाददाता द्वारा कसमार से शादी समारोह से लौटने के क्रम में दो हाइवा तथा तीन ट्रेक्टर कोयला लदा ले जाते देख बेरमो एसडीपीओ को रात्रि लगभग साढ़े बारह बजे मोबाईल क्रमांक 9431706422 तथा बोकारो एसपी के मोबाईल क्रमांक 9431706418 को देने का प्रयास किया गया। इस क्रम में एसडीपीओ का उक्त मोबाईल स्विच ऑफ बता रहा था, जबकि बोकारो एसपी के मोबाईल पर लगातार रींग होने के बावजूद किसी ने रिसीव नहीं किया। अंततः संवाददाता द्वारा देर रात्रि बोकारो जिला उपायुक्त के मोबाईल में संदेश प्रेषित किया गया।
ध्यान देने योग्य है कि यदि प्रशासनिक महकमा द्वारा इस प्रकार का उदासीनता प्रदर्शित किया जाता है तो कितना संभव होगा अवैध धंधो पर अंकुश लगाना? इस बावत गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने दावा करते हुए कहा कि प्रशासन की मिलीभगत से बेरमो कोयलांचल से प्रतिदिन तीन हजार टन अवैध कोयले का कारोबार कर धंधेबाज मालामाल हो रहे है और राज्य को राजस्व की हानि हो रही है।
159 total views, 3 views today