प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर से सटे हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बंदखारो रहिवासी युवक की सऊदी अरब में मौत की सूचना है। सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम है।
बताया जाता है कि बंदखारो रहिवासी बैजनाथ महतो के पुत्र धनंजय महतो की सऊदी अरब में 24 मई को मौत हो गई। धनंजय के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के अनुसार मृतक सऊदी अरब में एलएनटी कंपनी में काम करता था। उसकी मौत का कारण पता नहीं चल पाया हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।

बताया कि फिलहाल पश्चिमी अफ्रीका के नाइजर में गिरिडीह जिला के हद में बगोदर के 5 मजदूरों के अगवा हुए लगभग महीना बीतने को है, लेकिन मजदूरों का अबतक सुराग नहीं मिल पाया है। ऐसे में मजदूरों का पलायन रोकने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
29 total views, 29 views today