अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला में लगी मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग छपरा की प्रदर्शनी में शराब की लत को बढ़ावा, अपनी मौत का बुलावा श्लोगन के माध्यम से मेला दर्शकों को शराब सेवन नहीं करने का संदेश प्रसारित किया जा रहा है।
इस प्रदर्शनी में नीरा उत्पादन एवं बिक्री की भी जानकारी दी जा रही है। प्रदर्शनी में लगी पोस्टरों में नीरा को स्वास्थ्य के लिए हानि रहित घोषित किया गया है। मेले के मुख्य प्रदर्शनी एरिया में स्थित इस प्रदर्शनी के पोस्टरों में यह भी प्रदर्शित किया गया है कि नीरा स्वादिष्ट है, पुलिस का भय नहीं है।
प्रदर्शनी में बिहार की बेटियों की तरफ से भी एक पोस्टर लगी है जिसमें श्लोगन है कि बिहार की बेटियां करे पुकार, शराब मुक्त हो अपना बिहार। प्रदर्शनी के भीतर प्रदर्शित पोस्टरों में बिहार सहित दूसरे राज्यों से मेले में आए पर्यटकों को भी यह जानकारी दी जा रही है कि शराब का सेवन आपके रक्त में चीनी के स्तर को कम करता है जिससे आपको दौरे पड़ सकते हैं। रक्त में शराब की मात्रा शरीर को ठीक से काम करने से रोक सकती है। इसलिए शराब की लत का परित्याग करें।
एक अन्य पोस्टर में श्लोगन है कि शराब की लत को बढ़ावा, अपनी मौत को बुलावा। बिहार में शराब का व्यापार, बिक्री एवं सेवन अवैध है।प्रदर्शनी में लगे पोस्टरों में विभाग द्वारा नीरा उत्पादन एवं बिक्री का चित्रण किया गया है। जिसमें नीरा प्लांट, नीरा बिक्री केंद्र के चित्र को दिखाया गया है।
नीरा के बिक्री और उसके पीने के समर्थन में जो पोस्टर लगे हैं उनमें एक पोस्टर में चार व्यक्ति नीरा के पक्ष में यह कहते दिख रहे हैं कि कम पैसा लगता है। पुलिस का भय नहीं है। और सबसे बड़ी बात यह कही गई है कि नीरा स्वादिष्ट है। प्रदर्शनी के कुछ पोस्टरों में मद्य निषेध टीम द्वारा ब्रेथ एनालाइजर से नागरिकों की शराब पीने की जांच की जा रही है, उसे दिखाया गया है।
इसके अतिरिक्त प्रदर्शनी में मद्य निषेध टीम द्वारा घर में शराब बरामदगी का चित्र भी दिखाया गया है। साथ ही कार, मोटरसाइकिल जांच करते पोस्टर भी प्रदर्शित है।उत्पाद थाना छपरा का चित्र भी प्रदर्शित हैं। स्कैनिंग मशीन से गाड़ी में शराब जांच करते मद्य निषेध टीम को दिखाया गया है। ड्रोन द्वारा पता लगाए गए देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करते हुए टीम को दिखाया गया है।
303 total views, 1 views today