एस.पी.सक्सेना/बोकारो। सत्यलोक संस्था समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की हर संभव प्रयास करती रहती है। संस्था के सदस्य मसीहा की तरह जरूरतमंदों की मदद के लिए पहुँच जाते हैं। बीते 28 नवंबर को गाँधीग्राम (Gandhi gram) में संस्था द्वारा कम्बल एवं पौष्टिक आहार का वितरण किया गया था।
इसी क्रम में पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 4 दिसंबर की मध्य रात्रि कड़कड़ाती ठंढ में सत्यलोक के अध्यक्ष मनोज महतो, संस्थापक सत्येन्द्र नारायण राय एवं अन्य सक्रिय सदस्य पूरी रात जागकर जगह-जगह जाकर बेघर-बेसहारा बच्चों एवं वृद्धों को कम्बल एवं पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाया।
सत्यलोक के सदस्य जिसमें ज्यादातर युवा हैं, ये अन्य युवाओं के लिए एक प्रेरणा श्रोत हैं। मौके पर संस्थापक सत्येन्द्र नारायण राय, अध्यक्ष मनोज महतो के अलावा अमित सिन्हा, सद्दाम कुरैशी सजल,आदि।
अर्शलान, अमन, राहुल, आनन्द आदि सदस्यों ने बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जारंगडीह स्थित वनासो मंदिर के समीप झोपड़ी, जारंगडीह रेलवे स्टेशन, कथारा चार नंबर, आईएल, करमाटांड आदि जगहों पर जाकर जरुरतमंदो के बीच कंबल बांटे और खाद्य सामग्री दिया।
253 total views, 1 views today