बेरमो थाना मे रामनवमी, चैत्र नवरात्रि एवं ईद उल फितर को ले शांति समिति की बैठक

सभी मिलजुल कर त्यौहार मनायें और किसी भी प्रकार के विवाद से बचें-मुकेश कुमार

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना परिसर में 29 मार्च को त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार एवं बैठक की देखरेख थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह द्वारा किया गया।

बैठक में आगामी ईद, चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी पर्व को लेकर अधिकारियों ने त्योहारों के दौरान शांति एवं सौहार्दपूर्ण रखने की अपील की गयी। इस अवसर पर बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि सभी मिलजुल कर त्यौहार मनायें और किसी भी प्रकार के विवाद से बचें। उन्होंने जुलूस एवं कार्यक्रम के आयोजन को लेकर प्रशासनिक दिशा निर्देशों के तहत जानकारी दी। साथ ही कहा कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग में तय मानकों का पालन किया जाय। बैठक में उन्होंने शोभा यात्रा के रूट चार्ट, समय सारणी व ईद के नमाज के समय की जानकारी ली। कहा कि जुलूस या शोभा यात्रा के पूर्व लाइसेंस लेना अनिवार्य है। जुलूस और शोभा यात्रा में शस्त्रों का प्रदर्शन वर्जित है।

थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों या भ्रामक जानकारी पर ध्यान नहीं दें। अगर कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आये तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। अंचल अधिकारी संजीत कुमार सिंह ने कहा कि रामनवमी शोभा यात्रा और ईद के नमाज के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेगा। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की तैनाती की जायेगी।

बैठक में उपस्थित गणमान्य जनों ने प्रशासन को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। साथ हीं कहा कि बेरमो थाना क्षेत्र में हमेशा भाईचारे की मिशाल रहा है, जिसे बनाये रखना सभी की जिम्मेदारी है। प्रशासन ने आमजनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की कि किसी भी समस्या अथवा विवाद की स्थिति में सीधे पुलिस से संपर्क करें। वहीं दोनों समुदाय किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया द्वारा फैलायी जाने वाले अफवाहों पर ध्यान ना दें।

बैठक में विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, बेरमो चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आर. उनेश, युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अघ्यक्ष वैभव चौरसिया व सचिव बैजु मालाकार सहित करगली बाजार मुख्य आखाडा के राजन साव, अशोक अग्रवाल, परवेज अख्तर, रियाज अंसारी, बैजनाथ महतो, रमेश स्वर्णकार, भरत वर्मा, मोहम्मद रईस सलाम, मोहम्मद महबूब आलम, रोहित मित्तल, गुड्डन गुप्ता, नवल किशोर सिंह, दिनेश रवि, गणेश पातर, सूरज मित्तल, निरंजन नोनिया, अनिल साव, दिनेश रवि, श्रीकांत मिश्रा, कैलाश ठाकुर, शरण सिंह राणा, विवेश सिंह, जितेंद्र सिंह, ललन रवानी व् अन्य दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 44 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *