प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा 26 जुलाई को शिक्षा विभाग की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति समय से सुनिश्चित करायी जाय।
वैशाली समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सुबह के 10 बजे और संध्या के 4 बजे शिक्षकों की उपस्थिति रिपोर्ट उप विकास आयुक्त के कार्यालय को प्रतिदिन समय से भेजी जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि उनका ऐसा मानना है कि शिक्षकों की उपस्थिति मात्र से ही व्यवस्थाओं में सुधार दिखने लगेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि अगर सेवा में रहना है तो अपना शत् प्रतिशत योगदान करें अन्यथा अपना त्याग पत्र लिखकर दे दें।
इस अवसर पर उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को प्रखंड के विद्यालयों की जाँच का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पीओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
201 total views, 1 views today