जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न

सारण जिले में लोन देने के मामले में इंडियन बैंक एवं पीएनबी सबसे फिसड्डी

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिले में लोन देने के मामले में इंडियन बैंक एवं पीएनबी सबसे फिसड्डी रहा है।

इस बात का रहस्योद्घाटन जिला मुख्यालय छपरा में सारण के जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में 20 दिसंबर को सभी बैंकर्स के साथ जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की संपन्न बैठक आयोजित किया गया। बैठक में कहा गया कि इंडियन बैंक, पीएनबी आदि द्वारा साख सृजन में काफी खराब प्रदर्शन किया गया है। जिलाधिकारी समीर ने इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त की।

बैठक में बैंकों के सकल साख जमा अनुपात (सीडी रेशियो) के संबंध में बताया गया कि सितंबर त्रैमास में जिले के सभी बैंकों का समेकित सीडी रेशियो 44.53 प्रतिशत था। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुछ बैंकों, विशेष रूप से इंडियन बैंक, पीएनबी आदि द्वारा साख सृजन में काफी खराब प्रदर्शन किया गया है। सितंबर त्रैमास में इंडियन बैंक का सीडी रेशियो 14.65 तथा एनुअल क्रेडिट प्लान के लक्ष्य का मात्र 3.03 प्रतिशत उपलब्धि दर्ज की गई। पीएनबी का सीडी रेशियो 24.11 प्रतिशत तथा एनुअल क्रेडिट प्लान लक्ष्य के मात्र 2.52 प्रतिशत उपलब्धि रही।

जिलाधिकारी ने इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सभी बैंकों को 50 प्रतिशत के सीडी रेशियो के लक्ष्य के साथ कार्य करने को कहा। साथ हीं कहा गया कि विभिन्न स्वरोजगार परक योजनाओं- पीएमईजीपी, पीएम एफएमई आदि के तहत प्राप्त आवेदनों की स्वीकृति एवं ऋण अदायगी में उदारता बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि पीएमईजीपी के तहत 496 लक्ष्य के विरुद्ध 956 आवेदन बैंकों को भेजा गया है। बैंकों के पास अद्यतन 256 आवेदन लंबित हैं, जिनका शीघ्र निष्पादन करने को कहा गया। पीएम एफएमई के तहत 340 लक्ष्य के विरूद्ध 336 आवेदन बैंकों को भेजे गए हैं।

इनमें से 65 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं। बैठक में वरीय उप समाहर्त्ता बैंकिंग, जिला अग्रणी प्रबंधक, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

 84 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *