प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के कारो बस्ती मंदिर प्रांगण में 14 अक्टूबर को स्थानीय विस्थापितों की बैठक हुई। बैठक में विस्थापितों का प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश देखा गया।
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि वे घुट घुट कर जिंदगी जी रहें हैं। उन्होंने प्रबंधन से सभी सुविधाओं के साथ एक जगह बसाने की मांग की। साथ हीं कहा कि घर की मुआवजा पर पुनः विचार करें प्रबंधन। घर के नजदीक ब्लास्टिंग बन्द हो। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विस्थापित छठ के बाद कारो परियोजना को बंद करेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति के अध्यक्ष लखन लाल महतो ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन काम से बैठाएं गए 9 विस्थापितों को तत्काल प्रभाव से सेवा में योगदान का आदेश दे। इसके लिए गांव के विस्थापित एक जूट होकर मिलकर लड़ेंगे।
यहां बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल थे। बैठक में दिवाली के पहले एवं बाद में बन्द को लेकर पुनः बैठक का निर्णय लिया गया। साथ ही कहा गया कि प्रबंधन के साथ विस्थापितों की अब आर पार की लड़ाई होगी।
326 total views, 1 views today