एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत में पंचायत सेवक द्वारा अबुआ आवास में योग्य गरीबों का नाम काटने का मामला अब तुल पकड़ लिया है। उक्त जानकारी कामता के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने 24 जनवरी को दी।
पंसस खान ने बताया कि कामता पंचायत के गरीब महिलाएं बीते 23 जनवरी को उपायुक्त के जनता दरबार पहुंची। छुट्टी होने के कारण जनता दरबार नहीं हो सका। इस संबंध में फरियादी असमीना खातून, सयबा बेगम, रोखसाना बीवी, फरजाना बीवी, मुनियां बीवी, फरजाना खातून ने बताया कि हम सभी उपायुक्त के आवास पहुंचे, उपायुक्त हिमांशु मोहन से मुलाकात कर उन्हें आवेदन देकर अबुआ आवास में नाम जोड़ने की गुहार लगाई।
वंचित महिलाओं ने उपायुक्त को दिए आवेदन में कहा है कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पंचायत सचिवालय कामता में अबुआ आवास के लिए फॉर्म भरा था। मैसेज भी आया था। कहा गया कि हमारे परिवार अंत्यंत गरीब है। मजदूरी कर अपने परिवार का भरण – पोषण कर रहे हैं। मिट्टी के मकान में रह रहे हैं।
कहा गया कि अबुआ आवास की सूची में मेरा नाम नहीं है। आवास से मेरा नाम कट गया है। मै आवास के योग्य हूँ। अबुआ आवास के लिए नाम शामिल कर आवास दिलवाने का आग्रह उपायुक्त से की गई है।उपायुक्त ने जांच कराने का आश्वासन दिया है।
105 total views, 1 views today