एस.पी.सक्सेना/बोकारो। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBA) द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर घोषित दो दिवसीय हड़ताल देशव्यापी बंद के पहले दिन 16 दिसंबर को व्यापक असर रहा। बोकारो जिला के हद में स्थित सभी बैंकों के शटर बंद रहे। बैंक हड़ताल के कारण खाताधारक परेशान हाल दिखे।
इस संबंध में यूएफबीयू ऑफिसर (UABU Officer) यूनियन के अमर कुमार ने बताया कि बेरमो कोयलांचल सहित बोकारो जिले के सभी बैंकों में हड़ताल शत प्रतिशत रहा। उन्होंने आगे बताया कि निजी बैंकों में गोमियां स्थित एक्सिस बैंक खुला पाया गया, जिसे यूनियन द्वारा बंद करा दिया गया।
बताया जाता है कि कर्मचारी यूनियन का नेतृत्व अरविंद सिंह तथा अधिकारी यूनियन का नेतृत्व अमर कुमार कर रहे थे। ज्ञात हो कि बोकारो जिला के हद में चास, चन्दनकियारी, भोजुडीह, जैनामोड़, कसमार, पेटरवार, तुपकाडीह, अंगवाली, दुग्दा, चंद्रपुरा, भंडारीदह, नावाडीह, सुरही, मकोली, फुसरो, करगली, जरिडीह बाजार, कथारा,आदि।
बोकारो थर्मल, स्वांग, गोमियां, कोनार डैम, साड़म, ललपनियाँ, तेनुघाट आदि क्षेत्रों में दर्जनों सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्थापित है। पूरे बोकारो जिला (Bokaro district) में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में दो हजार अधिकारी संवर्ग तथा तीन हजार कर्मचारी संवर्ग सहित कुल पाँच हजार बैंक कर्मी इस हड़ताल में शामिल हुए। बैंक हड़ताल के पहले दिन क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लेनदेन बुरी तरह प्रभावित रहा।
438 total views, 1 views today