घर में होनी थी शादी, इस बीच घर जलकर हुआ राख

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। घर में खुशी का माहौल था। यहां होनी थी बेटी की शादी। इसी बीच घर जलकर राख हो गया। सारा सामान जलकर राख हो गया। परिजन एवं शादी में आये अतिथि जान बचाकर घर से बाहर निकले।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में कंडेर पंचायत के होन्हे गांव में 19 मई को गैस सिलेंडर फटने से पूरा घर जलकर खाक हो गया, जबकि शादी के लिए रखे लाखों रुपये का सामान नष्ट हो गया।

बताया जाता है कि होन्हे निवासी मोहन महतो की बेटी की शादी 20 मई को रामगढ़ जिला के हद में कुजू स्थित मुरपा गांव के युवक के साथ होना है। बीते 18 मई को लगन था। घर पर मेहमान 19 मई की सुबह आये। चाय बनाने के लिए जैसे ही गैस चूल्हा को चालू किया गया, वैसे ही गैस लिक होने के कारण आग लग गई और पाइप से गैस का रिसाव धीरे धीरे तेज हो गया।

परिवारजन गैस सिलेंडर की आग को बुझाने का प्रयास किया, मगर कुछ ही क्षण में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। परिजन एवं मेहमान घर से भाग कर अपनी जान बचाई। गैस की आग फैलते ही सिलेंडर फट गया और घर का चार कमरा एवं दो बरामदा पूरी तरह जल गया। पास पड़ोस के रहिवासियों ने आग बुझाने के लिए डेगची, बाल्टी लेकर पानी से आग बुझाने का प्रयास किया।

बताया जाता है कि लकड़ी के खपरैल मकान होने के कारण आग की लफटें पूरे घर में फैल गई और कुछ ही देर में पूरी तरह से घर जलकर खाक हो गया। इस दौरान पड़ोसी भी आग बुझाने में नाकाम रहे। घर में बेटी की शादी के लिए रखे सभी सामान जलकर खाक हो गया। मोहन महतो ने बताया कि उसके दो बेटे और एक बड़ी बेटी है।

जिसकी शादी 20 मई को है। घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। घर का राशन सहित कपड़े और शादी के लिए रखे अन्य सभी सामान जलकर खाक हो गया। उसने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अब कैसे होगी शादी। इस घटना से वह आहत है। घटना की जानकारी मिलते ही महुआटांड़ पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

 393 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *