एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। इस्लाम धर्मावलंबियों का पवित्र त्योहार ईद नजदीक आने के साथ हीं बोकारो जिला के हद में फुसरो तथा उसके आसपास के बाजारो में खरीदारों की भीड़ से रौनक बढ़ने लगी है।
जानकारी के अनुसार 19 मार्च को बेरमो कोयलांचल का हृदय स्थली फुसरो बाजार में कपड़े, जूते-चप्पल सहित तरह-तरह के खाने-पीने के चीजों की दुकानों पर खासकर इस्लाम को माननेवाले खरीदारी करते दिखे। कपड़े की दुकानों, रेडीमेड के साथ-साथ आभूषण व अन्य दुकानों पर अच्छी भीड़ नजर आई।
फुसरो बाजार स्थित न्यू काश्मीर ड्रेस कलेक्शन मे रेडीमेड कपड़ो की खरीदारी को लेकर जबर्दस्त भीड़ दिखाई दी। दुकान के प्रोपराइटर इलियास हुसैन ने बताया कि ईद के फैशन शरारा, रशियन प्लाजो, हीरा मंडी, अफ़गानी सूट की डिमांड बढ़ी है। मस्जिदों में दुसरे जुमे की नमाज पढ़ी गई, इसके बाद से ईद त्योहार की तैयारियां तेज हो गई है। बच्चे ही नहीं बल्कि घर की महिलाओं के साथ पुरुष भी कपड़ों की दुकानों पर खरीदारी करते दिख रहे हैं। खरीदारों की भीड़ बढ़ने से शहर की लगभग सड़कें जाम रही। तेज धूप और गर्मी के बीच खरीदारी करने खरीददार दिनभर पहुंचते रहे।
ईंद के खरीदारों से सड़के हो रही है जाम
ईद का त्योहार को लेकर खरीददारों से बाजार की लगभग सड़कें जबर्दस्त जाम रह रही है। देर संध्या से फुसरो क्षेत्र के पुराना बीडीओ ऑफिस, रहीमगंज, रानीबाग, बैक मोड़, फुसरो बाजार आदि इलाको में जबर्दस्त भीड़ दिखाई दी। बाजार क्षेत्र के आसपास के सैकड़ो रहिवासी खरीदारी को लेकर व्यस्त रहे।
44 total views, 2 views today