हड़ताल के खिलाफ प्रबंधन ने दिखाए कड़े रुख

प्रबंधन ने 25 के खिलाफ कराया मामला दर्ज, 16 को नो वर्क नो पे

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बीते 19 फरवरी को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना आउटसोर्सिंग कार्य ठप्प किए जाने के मामले को प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है। कोलियरी प्रबंधन इसे लेकर 25 आंदोलनकारियों के खिलाफ बोकारो थर्मल थाना में मामला दर्ज किया है, जबकि 16 कामगारों पर हाजिरी बना कर हड़ताल में शामिल होने का आरोप लगाते हुए नो वर्क नो पे की अधिसूचना जारी कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 19 फरवरी को केंद्रीय श्रम संगठन इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ द्वारा विभागीय मशीन देने और आउटसोर्सिंग कामगारों की तरह कंपनी कामगारों को संडे ड्यूटी देने की मांग को लेकर आउटसोर्सिंग कंपनी बीकेबी का काम ठप्प करा दिया गया था।

इसके खिलाफ कंपनी द्वारा आपत्ति दर्ज करने के बाद प्रबंधन हरकत में आई और 25 कामगारों के खिलाफ जारंगडीह के सुरक्षा प्रभारी हिलारियस कुजूर के लिखित तहरीर पर बोकारो थर्मल थाना में कांड क्रमांक-13/23 भादवि की धारा 427, 353, 341 तथा 343 के तहत मामला दर्ज करा दिया गया है।

सुरक्षा प्रभारी कुजूर द्वारा पुलिस को दिए गये तहरीर में कहा गया है कि आंदोलनकारी नेता वरूण कुमार सिंह के सहयोगी के तौर पर योगेंद्र सोनार, राजीव कुमार सिंह, हरेंद्र कुमार सिंह, लालू श्याम, किशुन मंडल, अवतार सिंह, भीम मंडल, रणधीर सिंह, शंकर कुमार, नौशाद अंसारी, जाबीर हुसैन, नौशाद खान, अंजनी कुमार सिंह, शंकर शर्मा, राम प्रसाद, हरिहर मंडल, कन्हाई चौहान, वकील अंसारी, आदि।

अमृत करमाली, सुजीत कुमार सिंह, सुनील कुमार तिवारी, युसूफ हुसैन, आर इग्नेश, राज कुमार मंडल तथा पुरषोत्तम महतो सहित 30-40 की संख्या में बीकेबी आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा किए जा रहे ओबी हटाने तथा कोयला उत्पादन कार्य को पूर्णतः ठप्प कर दिया गया। जिससे कंपनी को दो हजार टन कोयला एवं चार हजार क्यूविक मीटर ओबी रिमूवल का नुकसान हुआ है। साथ ही इससे उत्पादन और उत्पादकता पर विपरीत असर पड़ा है।

दूसरी ओर प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जारंगडीह परियोजना के सहायक लोडिंग क्लर्क ग्रेट थ्री हरेंद्र कुमार सिंह को बीते 22 फरवरी को चार्जशीट थमा दिया। बताया जाता है कि बाद में सिंह का चार्ज शीट वापस ले लिया गया।

जबकि नौशाद अंसारी, योगेंद्र सोनार, मोहम्मद नौशाद, अंजनी कुमार सिंह, पुनीत मंडल, चंद्रमणि मंडल, अमृत करमाली, सुजीत कुमार सिंह, सुनील कुमार तिवारी, यूसुफ हुसैन, राजीव कुमार सिंह, गोविंद साव, मोहम्मद वकील, हरेंद्र सिंह, राजेंद्र मिश्रा तथा राम बिहारी सिन्हा को नो वर्क नो पे घोषित किया है।

पत्र की प्रति जारंगडीह के कोलियरी प्रबंधक डीके सिन्हा ने स्थानीय परियोजना पदाधिकारी, ऑपरेशन इंचार्ज, साइडिंग मैनेजर, उप प्रबंधक कार्मिक, सुरक्षा प्रभारी, डिलिंग सहायक, हाजरी बाबू आदि को प्रेषित किया है।

दूसरी ओर प्रबंधन की इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी के बोकारो जिला उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह ने कहा कि इस बात की उन्हें ना कोई जानकारी है, ना पत्र हीं मिला है।

उन्होंने कहा कि उक्त आंदोलन को लेकर यदि प्रबंधन कोई कार्रवाई करती है तो प्रबंधन की यह कार्रवाई असंवैधानिक होगा। उन्होंने कहा कि हम लोग मजदूरों के लिए आंदोलन करते हैं और करते रहेंगे। यह हमारा संवैधानिक अधिकार है। वही प्रबंधन का कहना है कि कोई कर्मचारी द्वारा यदि हाजरी बनाकर आंदोलन किया जाता है, तब यह स्वतः असंवैधानिक है।

 686 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *