प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। झारखंड (Jharkhand) में इंटर की परीक्षा के दूसरा दिन 26 मार्च को कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न होने की सूचना है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में इंटर कॉलेज तेनुघाट में इंटर के छात्रों को अपग्रेड उच्च विद्यालय चांदो, पेटरवार प्लस टू उच्च विद्यालय, अपग्रेट उच्च विद्यालय रंगामाटी, अपग्रेट उच्च विद्यालय ओरदाना व कस्तूरबा गांधी उच्च विद्यालय पेटरवार के छात्रों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमें कुल छात्र की संख्या110 है।
दूसरे दिन की परीक्षा में 3 छात्र अनुपस्थित रहे। उपस्थित की संख्या 107 रही। उक्त परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट के रूप में पेटरवार के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहदेव कर्मकार को बनाया गया है।
वही सीएस (CS) गोविंद नायक ने कहा कि परीक्षा केंद्रों में शिक्षक के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) के निगरानी में परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा कदाचार मुक्त ली जा रही है।
279 total views, 1 views today