ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला में 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर मुख्य समारोह की तैयारी जोरशोर से चल रही है। इसे लेकर जिला के हद में 24 जनवरी को तेनुघाट चिल्ड्रेन पार्क मैदान में परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया।
इस अवसर पर परेड का निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार और कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान ने किया। परेड के निरीक्षण के बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने तिरंगे को सलामी दी।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने मुख्य समारोह के कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए परेड से संबंधित कई दिशा – निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार परेड कमांडर के नेतृत्व में 8 टोलियां बनाई गई हैं। संबंधित टोलियों में पुलिस फोर्स का एक प्लाटून, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पेटरवार का एक प्लाटून, आदि।
कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गोमियां का एक प्लाटून, जवाहर नवोदय विद्यालय का एक, एनसीसी का प्लाटून, जवाहर नवोदय विद्यालय का, स्काउट का एक प्लाटुन, जवाहर नवोदय विद्यालय गाइड का एक प्लाटुन, डीएवी स्काउट का प्लाटून और डीएवी गाइड का एक प्लाटुन शामिल है।
सभी ने चिल्ड्रेन पार्क में परेड का पूर्वाभ्यास किया। परेड रिहर्सल के समय अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, तेनुघाट ओपी प्रभारी सुनील कुमार, अधिवक्ता वीरेंद्र प्रसाद, सुभाष कटरियार, अन्विता त्रिपाठी, अनुमंडल कार्यालय के नाजिर नेयाज अहमद, जे पी झा, आदि।
अनिल कुमार टूडु, आर एस पासवान आदि मौजूद थे ज्ञात हो कि, 26 जनवरी को तेनुघाट स्थित चिल्ड्रन पार्क मैदान में मुख्य परेड का आयोजन किया जाएगा।
108 total views, 2 views today