आगामी 11 से 13 अगस्त तक परेड का पूर्वाभ्यास
ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में तेनुघाट में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आगामी 15 अगस्त को चिल्ड्रन पार्क में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा।
इसकी तैयारियों को लेकर 28 जुलाई को अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुख्यालय तेनुघाट अनंत कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित किया गया। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चन्द्र झा, गोमियां पुलिस इंस्पेक्टर आशीष खाखा, तेनुघाट ओपी प्रभारी सुनील कुमार आदि मौजूद थे।
बैठक में कहा गया कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह पूर्वाह्न 9:00 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसके बाद अन्य स्थानों में झंडोत्तोलन किया जाएगा।
जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल (DAV Public School), जवाहर नवोदय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय, तेनुघाट उपकारा, भवन प्रमंडल तेनुघाट, बैंक ऑफ इंडिया, भरतीय स्टेट बैंक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के प्रतिनिधियों ने अपना उपस्थिति दर्ज कराकर 15 अगस्त धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया।
साथ ही कहा गया कि इस अवसर पर फैंसी किक्रेट मैच (Fancy Cricket Match) का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में मंच संचालन, मैदान का समतलीकरण, परेड, सुरक्षा, आगंतुकों के स्वागत तथा उन्हें निर्धारित स्थान पर बैठाने, विधि व्यवस्था इत्यादि की समीक्षा की गई।
194 total views, 1 views today