झूला लगे कदम की डाली भजन की सुर-सरिता में संगीत प्रेमियों ने लगायी डुबकी
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में बिहार की सुप्रसिद्ध गायिका सिमरन श्रुति ने पर्यटन विभाग के मुख्य मंच पर 3 दिसंबर को अपने गीत गवनई से धमाल मचाया। उन्होंने यहां एक से बढ़कर एक सुगम संगीत की प्रस्तुति दी। उनके गाए भजन झूला लगे कदम की डाली, झूले कृष्ण मुरारी की सुर-सरिता में संगीत प्रेमियों ने जमकर डुबकी लगायी।
दिवाकालीन कार्यक्रम के तहत आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायिका सिमरन श्रुति ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत पंडित महेंद्र मिश्र की पूर्वी हंसी-हंसी बोलेली ललिता विशाखा गीत से की। उसके बाद उन्होंने कृष्ण भजन झूला लगे कदम की डाली, झूले कृष्ण मुरारी की प्रस्तुति की। कार्यक्रम की अगली कड़ी में गायिका सिमरन ने बिहार गीत धन्य धन्य हमरो बिहार, मोरे सखिया धन्य-धन्य भारत देश गाकर खूब तालियां बटोरी।
गायिका सिमरन ने होली गीत बाबा हरिहरनाथ सोनपुर में होली खेले और अंत में डम डम डम बाजेला बाजेला डम डम डमरुआ भोला के की प्रस्तुति कर दर्शको को खूब झूमाया। इनके साथ की-बोर्ड पर राजन कुमार, ढोलक पर भोला कुमार, तबला पर राजन कुमार और इफेक्ट पर अरविंद कुमार ने शानदार तरीके से संगत कर कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान की। कार्यक्रम देखने के लिए दर्शकों की भीड़ अंत तक पंडाल में जमी रही।
144 total views, 2 views today