एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के फतेहपुर पंचायत में माले लोकल कमिटी के सम्मेलन में लोगों का मनोरंजन कराने के उद्देश्य से लोकल कमिटी (Locale committee) सचिव कॉमरेड मनोज कुमार सिंह (Secretary Comrad Manoj Kumar Singh) द्वारा दहकता आग का अंगारा खाने का जादू क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
विदित हो कि कॉ मनोज क्षेत्र के लोकप्रिय जनवादी गायक भी हैं। वे मौके- बेमौके लोगों के आग्रह पर क्रांतिकारी गीत गाने- बजाने के अलावे कई प्रकार की हाथ की सफाई- जादू भी दिखाते रहते हैं। बच्चे प्यार से उन्हें जादू वाले अंकल भी कहते हैं।
भाकपा माले के लोकल सम्मेलन के दौरान 7 जनवरी को लोगों के विशेष आग्रह पर वे पुनः एक बार जादू दिखाने को तैयार हुए। मंच पर प्लेट, चम्मच, कपूर, माचिस आदि का इंतजाम किया गया।
फिर उन्होंने करीब दर्जन भर कपूर के गोली में आग जलाया और धधकता अंगारा को दो- चार कर खाते चले गये। फिर अंत में जल का सेवन किया। धधकता अंगारा खाते देख उपस्थित लोग दांतों तले अंगुली दबा रहे थे। क्षेत्र में यह जादू चर्चा का विषय बना हुआ है।
516 total views, 2 views today