विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। एक दूसरे के प्यार में खोकर बालिक प्रेमी जोड़े ने शादी रचाकर थाने पहुंच गया। दोनों परिवारों में सहमति बनने के बाद राजी खुशी प्रेमी युगल को घर भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के गंझुडीह के युवक का दिल होसिर की युवती पर आ गया। दोनों का प्यार जब परवन चढ़ा तो दोनों प्रेमी युगल ने घर से भागकर शादी रचा ली। दोनों शादी कर गोमियां थाना में 10 दिसंबर को खुद चलकर आये। युवक एवं युवती ने बताया कि दोनों बालिक है और अपनी मर्जी से प्रेम विवाह कर चुके हैं।
बताया जाता है कि गोमियां पुलिस ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी। परिजन भी गोमियां थाने आ पहुंचे। इस संबंध में पूर्व पंचायत समिति सदस्य सोमनाथ गंझू ने दूरभाष पर बताया कि दोनों ओर से आपसी सहमति से इस शादी को मान लिया गया और राजी खुशी अपने घर चले गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक गोमियां थाना के हद में गंझूडीह का बताया जाता है। वहीं युवती होसिर की बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार दोनों प्रेमी प्रेमिका ने बीटीपीएस के किसी मंदिर में विवाह रचाई थी।
713 total views, 1 views today