एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) कथारा महाप्रबंधक कार्यालय मुख्य द्वार के समीप 2 दिसंबर को कूड़ा कचरा का अंबार को देखकर बुरी तरह भड़क गये मजदूर संगठन हिंद मजदूर किसान पंचायत (हिमकिप) के क्षेत्रीय सचिव शमशुल हक।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सचिव हक ने उपस्थित पत्रकारों को बताया कि महाप्रबंधक एमके पंजाबी की सोच क्षेत्र को स्वच्छ रखना है, जबकि विभागीय लापरवाही के कारण जीएम ऑफिस मुख्य द्वार के समीप पूरा कचरा का अंबार जमा है।
इसपर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हक ने कहा कि सिविल विभाग मनमाना कार्य कर रहा है, जो बहुत हीं दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आज भारत सरकार एवं झारखंड सरकार कूड़ा कचरा की सफाई पर विशेष ध्यान दिए हुए हैं, जबकि महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार के बाईं ओर कूड़ा कचरा के अंबार को खुली आंखो से देखा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे क्षेत्र के महाप्रबंधक से मिलकर इसकी सफाई करवाने पर विशेष बल देंगे। उन्होंने कहा कि जब घर कि हम सफाई हम नहीं कर पा रहे हैं तो अगल बगल की क्या सफाई हो सकता है।
137 total views, 2 views today