सरकारी सुविधा प्राप्त सरकारी जमीन पर बसे परिवार को उजाड़ना अन्याय-सुरेन्द्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। सरकारी जमीन से दलित- गरीब- भूमिहीनों को हटाने की नोटीस के खिलाफ खेग्रामस एवं भाकपा माले ने सर्वे आवेदन फार्म भरने का कार्य 22 मार्च को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के रहीमाबाद एनएच किनारे बहादुरनगर के आंगनबाड़ी मुहल्ला में शुरू किया।
मौके पर जुटे रहिवासियों को संबोधित करते हुए खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता एवं भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकारी, गैरमजरुआ आम, मालिक की जमीन, केशरेहिंद, सड़क की जमीन पर सरकारी सुविधा प्राप्त कर पुस्तैनी बसे परिवारों का पूर्ण विवरण सर्वे आवेदन फार्म में भरा जा रहा है।
इसे कई प्रति में फोटो स्टेट कराकर पहले चरण में आगामी 28 मार्च को विधानसभा पर प्रदर्शन के माध्यम से भूमि सुधार मंत्री समेत मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा।
बताया गया कि, इसके बाद हीं सर्वे आवेदन को ताजपुर सीओ, समस्तीपुर जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को सौंपकर जांच के माध्यम से दलित- गरीब- भूमिहीन को पर्चा- आवास समेत अन्य सरकारी सुविधा देने को लेकर संघर्ष तेज किया जाएगा।
91 total views, 1 views today