लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली में दलित-गरीब-भूमिहीन की होगी बड़ी भागीदारी-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा माले द्वारा बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में आगामी 15 फरवरी को आहुत लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली में दलित-गरीब-भूमिहीनों ने 25 जनवरी को मुर्गियाचक में बैठक कर बड़ी संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया।
बैठक की अध्यक्षता मो. कादीर एवं संचालन मो. दुलारे ने किया। बैठक में बतौर अतिथि भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं खेग्रामस के प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता मौजूद थे।
इस अवसर पर मो. रफीक, शत्रुध्न पासवान, सोनिया देवी, मोशरर्त जहाँ, रूबैदा खातुन, मुंशीलाल राय समेत सौ से अधिक रहिवासी बैठक में शामिल थे।
मौके पर माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने उपस्थित रहिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक ओर बिहार की नीतीश सरकार दलित- गरीब- भूमिहीनों को सशक्त करने के बजाय पुस्तैनी बसे परिवारों को उजाड़ो अभियान चला रही है।
दूसरी ओर केंद्र की मोदी सरकार भ्रष्टाचार, महंगाई, बरोजगारी घटाने के नाम पर सत्ता में आई, लेकिन इन मुद्दों पर काम करने के बजाय हिंदू- मुस्लिम, मंदीर- मस्जिद का बवंडर पूरे देश में खड़ा कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि देशवासी जब सरकार से सवाल पूछने लगे। आंदोलन चलाने लगे तो सत्ता प्रायोजित तरीके से उन्हें कभी पाकिस्तान चले जाने, कभी अर्बन नक्सली, तो कभी देशद्रोही कहा जाने लगा। तमाम सरकारी संस्थानों का बेजा ईस्तेमाल किया जाने लगा।
प्रखंड सचिव सिंह ने कहा कि सच बोलने वाले, सच लिखने वाले, आंदोलन चलाने वाले पर एफआईआर किया जाने लगा। उन्हें जेल भेजा जाने लगा। लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला किया जाने लगा।
ऐसी स्थिति में भाकपा माले बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में आगामी 15 फरवरी को लोकतंत्र बचाओ- देश बचाओ रैली का आयोजन किया है। माले नेता ने आगंतुकों से अपील किया कि बड़ी संख्या में भाग लेकर रैली को तन-मन-धन से सफल बनाएं।
138 total views, 1 views today