अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर प्रखंड कार्यालय सभागार में 17 दिसंबर को पंचायत समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख आशा राज ने की। बैठक हँगामेदार रही। बैठक में नल जल योजना और अबुआ आवास का मुद्दा छाया रहा।
जानकारी के अनुसार मासिक बैठक में बगोदर अंचल से संबंधित मामला आया, जिसमें 6 महिने से लम्बित मामले पर विस्तार पुर्वक चर्चा की गई। चाहे वह जमीन दाखिल खारिज का मामला हो अन्य। बैठक में बेको पश्चिमी पंचायत समिति सदस्या निखत परवीन ने बिजली की जर्जर तार और जीटी रोड किनारे साहु मुहल्ले में अब तक बिजली नही पहुंची तथा गौशिया मुहल्ला में आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण को लेकर मामले को गंभीरता से लिया गया। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा पेंशन सहित कई जनहित से जुड़े मुद्दे रहे।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी, सांसद प्रतिनिधि महेश मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि राजू सिंह, उप प्रमुख हरेन्द्र सिंह, जिप सदस्य पुर्वी जोन रीता माथुर और पश्चिमी जोन के जिला परिषद सदस्य दुर्गेश कुमार, कुसमरजा के पंचायत समिति सदस्य बशारत अंसारी, औरा पंसस गुड़िया कुमारी, धरगुली पंसस पशुपति शर्मा, औरा पंसस उमेश महतो, शिफा एहसान, फ़िरदौस आलम, हेमन्ति कुमारी, लीलाबती कुमारी, तुलेश्वर महतो, हेमराज महतो सहित सभी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य व विभाग के सबंधित अधिकारीगण मौजुद थे।
33 total views, 1 views today