विकास के लिए सभी मिलकर काम करे-चेयरमैन
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद की मासिक बोर्ड की बैठक 25 मार्च को नप सभागार में आयोजित किया गया। अध्यक्षता नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने किया। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में नगर परिषद क्षेत्र में विकास और जलापूर्ति योजना का मुद्दा छाया रहा।
बैठक में कहा गया कि नप क्षेत्र को और सुंदर तरीके से सजाया जा सके। रहिवासियों को और ज्यादा नागरिक सुविधाएं प्रदान की जा सके। टैक्स कलेक्शन को बढ़ाया जा सके। कई पार्षदों ने विकास को लेकर नप पर उदासीनता का आरोप लगाया। कुछ पार्षदों ने कहा कि नप की कार्यप्रणाली ठीक नहीं है. विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने की दिशा में बल नहीं दिया जा रहा है।
बैठक में चेयरमैन राकेश कुमार सिंह ने कहा कि विकास के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में रहिवासियों को पानी के लिए असुविधा ना हो, इसके लिए नगर परिषद प्रयासरत है।
पानी की सबसे ज्यादा परेशानी जहां है वहां पर टाइट लाइन बिछाने का काम अंतिम चरण में है। कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि बहुत जल्द पानी की समस्या को दूर कर लिया जाएगा।
बैठक में नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया सहित वार्ड पार्षद रश्मि सिंह, निर्मला देवी, विशाखा देवी, सूरज देवी, अनीता देवी, कविता देवी, ज्योति देवी, सरयू चौहान, श्रीकांत मिश्रा, गणेश पातर, भरत वर्मा, आदि।
नीरज पाठक, अनिल कुमार, दिनेश रवि, आजाद नोनिया, अजय जयसवाल, रामचंद्र महतो, आनंद राम, जेई राजेश कुमार, नप कर्मी राजीव कुमार सिंह, पंकज अग्रहरि, सुजीत पांडेय, शंकर राम आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
100 total views, 1 views today