दीपावली की संध्या गरगा पुल के समीप अस्थायी पटाखा दुकान में आग लगने का मामला
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बीते 31 अक्टूबर की संध्या बोकारो जिला मुख्यालय से सटे चास के गरगा पुल समीप बनाये गये अस्थायी पटाखा दुकानों में आग लगने, कई पटाखों के दुकानों के जल जाने एवं सामग्रियों की क्षति होने की घटना की बोकारो के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सहित जांच दल ने स्थलीय निरिक्षण किया। बोकारो जिला उपायुक्त द्वारा डीडीसी की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय टीम ने 5 नवंबर को घटनास्थल का जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार टीम ने दीपावली की संध्या यहां के पटाखा दुकानों में आग लगने के कारणों की पड़ताल की एवं मौके पर कुछ दुकानदारों से घटना के संबंध में जानकारी ली। टीम ने आगजनी से क्षति का भी आंकलन किया। मौके पर चास के अनुमंडल पदाधिकारी (चास), सीटी डीएसपी, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, जिला अग्निशमन पदाधिकारी भगवान ओझा समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
164 total views, 1 views today