एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। अयोध्या में बन रहे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारियाँ जोरों पर हैं। इसके लिए अब श्रीराम मंदिर से अक्षत को रहिवासियों के घरों तक पहुँचाया जा रहा है।
उक्त बाते फुसरो नगर मंदिर सम्पर्क अभियान प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह ने 10 दिसंबर को कही। उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग शहरों में इसके लिए अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर से अक्षत पहुँच रहे हैं। बोकारो जिला के हद में फुसरो में भी इसी क्रम में अक्षत कलश पहुंचा हैं।
इन अक्षत कलशों में पहुँचे अक्षतों को अब 40 क्विंटल चावल और घी के साथ मिश्रित किया जाएगा। इसके पश्चात इन्हें बेरमो के घर-घर बाँटा जाएगा। यह अक्षत विशेष कलशों में बेरमो पहुंचा हैं, जिन्हें बाँटने की जिम्मेवारी विश्व हिन्दू परिषद को दी गई है। उन्होंने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद के प्रभारियों को कलश सौंपे गए हैं।
जब इनकी मात्र बढ़ा ली जाएगी तब इन्हें हल्दी और प्रभु श्रीराम की एक तस्वीर के साथ बेरमो के घरों में बाँटा जाएगा। इसके जरिए यहां के रहिवासियों को श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में आने का निमन्त्रण दिया जाएगा।
गौरतलब है कि अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होना है। मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे। इस दिन से मंदिर को आधिकारिक तौर पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। अभी मंदिर निर्माण के आखिरी चरण का काम चल रहा है।
इस अवसर पर सह प्रमुख सह भाजपा नेत्री डॉक्टर उषा सिंह, भाजपा बोकारो जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह सहित मंचू सिंह, सजल गांगुली, नंदा सिंह, गौतम सिंह, नवनीत सिंह, प्रकाश गुप्ता, प्रदीप सिंह, लालटू बनर्जी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
156 total views, 1 views today