प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के ढोरी स्टाफ क्वाटर विधायक आवास के निकट बीच सड़क पर गिरकर घायल एक गाय को 8 सितंबर को गौशाला संचालिका के प्रयास से रखवाला को सौंपा गया।
जानकारी के अनुसार फुसरो की चर्चित चिकित्सक एवं अंगवाली स्थित राधेश्याम गौशाला की संचालिका डॉ रवींद्र उषा सिंह ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ उक्त घायल गाय को खटाल मालिक मदन सिंह को सौंप दिया। इस संबंध में गौशाला संचालिका डॉ उषा सिंह ने बताया कि गाय के वहां गिरने की खबर उन्हे सर्वप्रथम पूर्व वार्ड पार्षद अर्चना सिंह ने दिया।
सूचना के बाद वे गौशाला से अपने स्टाफ जवाहर साह, रंजन कुमार, सुशील, ममता कुमारी को उक्त स्थल पर भेजा। इन लोगों ने पता लगाकर कथित खटाल मालिक को उक्त गाय ले जाने को कहा। इसके पूर्व अर्चना सिंह ने निजी चिकित्सक मो. इबरार से गाय की चिकित्सा कराई थी। बाद में अपराह्न चार बजे तक गाय उसी अवस्था में देखी गई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉ उषा सिंह ने तत्परता दिखाते हुए स्वयं वहां पहुंची और अपने स्टाफ एवं चंदन नामक राहगीर सहित मनोज के सहयोग से घायल गाय को ठेला में लादकर खटाल मालिक मदन सिंह को जिम्मा दिया। गौशाला संचालिका ने उसे आश्वस्त किया कि चिकित्सा में कोताही न करें। जरूरत पड़े तो हम सहयोग को तैयार हैं। डॉ उषा सिंह के इस पशु प्रेम की रहिवासी सराहना कर रहे हैं।
165 total views, 1 views today