घासी टोला में पानी की किल्लत की खबर का असर, चापाकल की मरम्मति

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के ओरदाना पंचायत के घासी टोला में पानी की गंभीर समस्या को लेकर प्रकाशित खबर का असर देखने को मिला है। ग्रामीणों की समस्याओं को उजागर करने के बाद प्रशासन हरकत में आया और 19.आई को मुख्य चापाकल की मरम्मत कर दी गई।

गौरतलब है कि, बीते दिनों प्रकाशित समाचार में बताया गया था कि घासी टोला रहिवासी पेयजल के लिए परेशान हैं। गांव का एकमात्र चापाकल खराब पड़ा था, जिससे महिलाओं और बच्चों को दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा था। खबर प्रकाशन के बाद संबंधित विभाग द्वारा जेई प्रतिक कुमार सिन्हा ने तकनीशियन ले जाकर आनन फानन में खराब चापाकल की मरम्मत करा दी है। अब ग्रामीण राहत महसूस कर रहे हैं। साथ हीं मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त कर रहे हैं।

घासी टोला के ग्रामीण कार्तिक घासी ने बताया कि, समस्या को जब अखबार में जगह मिली, तभी हमारी बात सुनी गई। अब हमें पानी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।

ग्रामीणों ने पंचायत और प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में जल संकट से निपटने के लिए स्थायी समाधान भी निकाला जाए। वहीं पीएचईडी विभाग के जेई प्रतिक कुमार सिन्हा ने बताया कि जल नल योजना के तहत जो जलमिनार बनाया गया है वह बिजली आपूर्ति पर निर्भर है। बिजली नहीं रहने पर सप्लाई बंद हो जाता है। कहा कि ग्रामीण इलाका होने के कारण बिजली की समस्या हमेशा बनी रहती है। आगे इसकी भी व्यवस्था की जा रही है कि यहां नियमित पानी सप्लाई हो सके।

 29 total views,  29 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *