प्रहरी संवाददाता/बोकारो। देश में एकता और अखंडता का एक और मिसाल बोकारो थर्मल (Bokaro thermal) के छठ घाट पर देखने को मिला। इसे *जगत प्रहरी* के एक पाठक ने भेजा है। इसमें लगभग भारत का मान चित्र दिखाई दे रहा है। यह चित्र देश की एकता और अखंडता (Unity and integrity) के साथ साथ गंगा (जमुना) तहजीब को भी दर्शाता है।
लोक आस्था का पर्व छठ के अवसर पर 20 नवंबर की संध्या अस्ताचलगामी सुर्य के अर्घ्य के समय जागृत बोकारो थर्मल छठ घाट पर अदभुत नजारा देखने को मिला। आश्चर्यजनक रूप से उक्त छठ घाट मानो स्वयं में भारत का नक्शा प्रस्तुत कर रहा है।
407 total views, 2 views today