प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बीते 5 सितंबर को दोपहर अंगवाली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रहिवासियों ने एक विशाल अजगर को घुसते हुये देखा। सूचना के बाद सांप पकड़ने वाले ने उसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। संयोग से उस वक्त कोई स्वास्थ्य कर्मी वहां मौजूद नहीं थे।
बताया जाता है कि उक्त अस्पताल (Said Hospital) में विशालकाय सांप होने की खबर के बाद सांप पकड़ने वाला गुणी (मंत्रिया) नरेश कपरदार वहां पहुंचकर उसे अपने औजार से पकड़ लिया। अजगर को देखने के लिए आसपास के ग्रामीण पहुंचे।
गुणी ने समीपस्थ पहाड़ी क्षेत्र के जंगल में अजगर को छोड़ दिया। उसके साथ इस कार्य में पंचायत प्रतिनिधि जुगल रजवार, सुरेश रविदास, ललित रजवार आदि सहयोग कर रहे थे।
475 total views, 1 views today