धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ मुख्य चौक सात मिल मोड़ में लगी हाई मास्ट लाइट (High Mast Light) लगभग तीन चार वर्षों से केवल शोभा की वस्तु बनकर रह गई है।
सातमील चौक में रात्रि को दूधिया रोशनी से जगमग करने के बजाए यहां अंधेरे का साम्राज्य है। आए दिन रात्रि में अंधेरा रहने के कारण दुर्घटना का भय बना रहता है।
जानकारी के अनुसार पूर्व में मांडू विधायक (Mandu MLA) स्वर्गीय टेकलाल महतो के अनुशंसित मद से एक लाख पच्चीस हजार रूपए की लागत राशि से यहां उक्त हाई मास्ट लाइट लगाया गया था। जो पिछले तीन-चार वर्षो से खराब हालत में है।
कुछ दिनों पहले सांसद के द्वारा उक्त मास्ट लाइट की रिपेयरिंग (Repairing) की गई थी, लेकिन फिर इसी हालत में आ गई है। इससे लोगों में, आने जाने वाले यात्रियों को रात्रि में काफी परेशानी हो रही है। लाइट ना होने के कारण मोड़ सुना सा लगता है। मोड़ के अगल-बगल दुकानदारों को व्यवसाय में भी इसका असर पड़ रहा है।
नवरात्रि के समय अखाड़ा चौक का मास्ट लाइट शेखर सुमन की अगुवाई में तथा स्थानीय दुकानदारों के प्रयास से लगाया गया। ठीक उसी प्रकार यहां पर भी मास्ट लाइट बन जाए, परंतु इसके प्रति किसी का ध्यान नहीं है। ऐसी स्थिति में सातमिल मोड़ का जो बगोदर रोड में स्थित सामुदायिक विश्रामगार का भी यही हाल है।
विधायक (MLA) जयप्रकाश भाई पटेल के अनुशंसित मद से निर्माण, सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। विष्णुगढ़ के रहिवासियों के साथ साथ राहगीरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। विश्रामगार ठीक ना होने के कारण चोरों का सामना यात्रियों को करना पड़ता है।
अगर यह लाइट और विश्रामगार बन जाए, तो लोगों को परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा। मोड़ फिर से पहले कि तरह दूधिया रोशनी से जगमगा उठेगा। लाइट और विश्रामगार बन जाए तो विष्णुगढ़ प्रखंड के लिए एक बहुत बड़ी सफलता होगी, परंतु इस पर ध्यान किसी का नहीं है। ना किसी नेता का, ना किसी जनप्रतिनिधि का, ना किसी समाजसेवियों का।
485 total views, 2 views today