प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली ग्राम में संचालित श्रीराधेश्याम गौशाला में 3 नवंबर को प्रातः रुक्मिणी नामक बछिया को उसके मालिक के सुपुर्द किया गया।
डॉ रवींद्र उषा सिंह फाउंडेशन द्वारा संचालित गौशाला की संस्थापिका डॉ उषा सिंह ने बताया कि बीते 22 जुलाई को उक्त बछिया को कसमार निवासी शांति सेन ने गौशाला में आकर उसकी जतन करने का अनुरोध किया था।
यहां डॉ सिंह ने बछिया का नाम रुक्मिणी रखा एवं अपने नेतृत्व में नि:शुल्क सेवा प्रदान कर उसे बड़ा किया। आज शांति सेन के विशेष अनुरोध पर ही रुक्मिणी नामक बछिया को लिखित रूप से उसके हवाले किया गया।
उन्होंने बताया कि ऐसा प्रावधान तो नही है, पर उसकी विनती को स्वीकार करनी पड़ी। बछिया को स्वस्थ्य पाकर शांति ने गौशाला की व्यवस्था के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए हर्ष व्यक्त किया।
187 total views, 1 views today