विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में नारन प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बैंक ऑफ इंडिया (BOI) गोमियां शाखा प्रबंधन पर अभद्रता का व्यवहार करने का आरोप लगाया है। शाखा प्रबंधक के अनुसार किसी के साथ किसी तरह का कोई अभद्र व्यवहार नहीं किया गया।
जानकारी के अनुसार बीते 21 जून को चितु पंचायत के नारण प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्यामानंद चौधरी विद्यालय समिति के पास बुक को अपडेट कराने एवं चेक जमा करने के लिए बैंक ऑफ इंडिया गोमियां शाखा गए थे। बैंक कर्मी रसीद प्राप्ति करने के लिए शाम 5 बजे का समय दिया। जब शाम 5 बजे प्रभारी प्रधानाध्यापक बैंक गए तो बैंक कर्मी प्रवीण कुमार रसीद ना देकर अपशब्द कहने लगे।
प्रभारी प्रधानाध्यापक ने जब इसका विरोध किया तब उक्त कर्मचारी के निर्देश पर बैंक के सुरक्षाकर्मियों ने धक्का-मुक्की की और अंदर खींच कर गाली गलौज किया। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा विभागीय आदेशों का पालन करने के लिए वे गोमियां शाखा गए थे। किंतु ऐसी स्थिति में कार्य करना मुश्किल हो रहा है। इस घटना का दर्जनों शिक्षकों ने विरोध किया और क्षेत्र के शिक्षा पदाधिकारी एवं बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन मुंबई को पत्र लिखकर बैंक कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग।
इस संबंध में बैंक ऑफ इंडिया गोमियां के शाखा प्रबंधक साकेत कुमार से पुछे जाने पर उन्होंने कहा की प्रभारी प्रधानाध्यापक ने ही बैंक कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जो कि अनुचित है। प्रबंधक के अनुसार बैंक कर्मियों ने किसी तरह का कोई अभद्र व्यवहार नहीं किया।
390 total views, 1 views today